दिसंबर 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी डिटेल

दिसंबर 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी डिटेल

दिसंबर 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी डिटेल

दिसंबर 2024 का महीना त्योहारों और व्रतों के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है। इस महीने में कई प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव मनाए जाएंगे। साथ ही, दिसंबर से खर मास की भी शुरुआत होगी, जो जनवरी 2025 तक चलेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह महीना अगहन और पौष मास को समेटे रहेगा। आइए जानते हैं, दिसंबर 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी डिटेल जो आपकी जिंदगी में खुशियां और आध्यात्मिकता का रंग भरेंगे।

1 दिसंबर, रविवार- स्नानदान अमावस्या
4 दिसंबर, बुधवार- विनायकी चतुर्थी व्रत
6 दिसंबर, शुक्रवार- विवाह पंचमी
7 दिसंबर, शनिवार चम्पा षष्ठी
8 दिसंबर, रविवार- नंदा सप्तमी
11 दिसंबर, बुधवार- मोक्षदा एकादशी
13 दिसंबर, शुक्रवार- प्रदोष व्रत, अनंग त्रयोदशी
14 दिसंबर, शनिवार- व्रत पूर्णिमा
15 दिसंबर, रविवार- स्नान-दान पूर्णिमा
16 दिसंबर, सोमवार- धनु संक्रांति, खर मास आरंभ
18 दिसंबर, मंगलवार- गणेश चतुर्थी व्रत
23 दिसंबर, सोमवार- रुक्मिणी अष्टमी
26 दिसंबर, गुरुवार- सफला एकादशी
27 दिसंबर, शुक्रवार- सुरुप द्वादशी
28 दिसंबर, शनिवार- प्रदोष व्रत
29 दिसंबर, रविवार- शिव चतुर्दशी व्रत
30 दिसंबर, सोमवार- सोमवती अमावस्या, पौषी अमावस्या

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य जब गुरु ग्रह की राशि धनु में प्रवेश करता है, तब खर मास की शुरुआत होती है। यह अवधि लगभग एक महीने तक चलती है। इस साल सूर्य 16 दिसंबर, सोमवार को धनु राशि में प्रवेश करेगा और 14 जनवरी 2025 तक इसी राशि में रहेगा। इस अवधि को खर मास कहा जाता है, जिसमें विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं।

दिसंबर 2024 शुभ मुहूर्त

खर मास शुरू होने से पहले यानी 16 दिसंबर से पूर्व इस महीने में विवाह आदि शुभ कार्य किए जा सकते हैं। इन शुभ मुहूर्त की जानकारी इस प्रकार है-
विवाह शुभ मुहूर्त- 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14, 15
नामकरण शुभ मुहूर्त- 5, 11, 18, 25, 26
अन्नप्राशन शुभ मुहूर्त- 5, 6, 18, 25
जीर्ण गृह प्रवेश- 6, 7

See also  ज्योतिष के मूलभूत सिद्धांत

पंडित Shiv Chandra Jha मो:- 9631487357 KB:- दिसंबर 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी डिटेल

नम्र निवेदन :- प्रभु की कथा से यह भारत वर्ष भरा परा है | अगर आपके पास भी हिन्दू धर्म से संबधित कोई कहानी है तो आप उसे प्रकाशन हेतु हमें भेज सकते हैं | अगर आपका लेख हमारे वैबसाइट के अनुकूल होगा तो हम उसे अवश्य आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे | अपनी कहानी यहाँ भेजें | Praysure को Twitter पर फॉलो, एवं Facebook पेज लाईक करें |

प्रो. शिव चन्द्र झा, के.एस.डी.एस.यू., दरभंगा में धर्म शास्त्र के प्रख्यात प्रोफेसर रहे हैं। उनके पास शिक्षण का 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने Sanskrit भाषा पर गहन शोध किया है और प्राचीन पांडुलिपियों को पढ़ने में कुशलता रखते हैं।