घर को नज़र से बचाने के उपाय
नज़र दोष एक ऐसा अदृश्य अवरोध है जो व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा को ढक देता है। इसके कारण व्यक्ति अपने गुणों और क्षमताओं को पहचान नहीं पाता। यह उन लोगों की ओर से आती है, जिनमें जलन और इर्ष्या का भाव होता है। ( घर को नज़र से बचाने के उपाय )
मुख्य रूप से नज़र व्यक्ति के गुणों को छुपा देती है. व्यक्ति अपने सामान्य व्यवहार और कार्य क्षमता को भूलने लग जाता है उसके गुण छिप जाते है या उसे दिखाई नहीं देते और वो लक्ष्य भूल जाता है. नज़र व्यक्ति के आँखों के सामने एक धुंद का निर्माण करती है जिसमे व्यक्ति के गुण खो जाते है |
नज़र दोष के प्रमुख लक्षण
- चिड़चिड़ापन: स्वभाव में अस्थिरता और गुस्से की अधिकता।
- मन की कुंठा: आत्मविश्वास में कमी और नकारात्मक विचारों का बढ़ना।
- शारीरिक और मानसिक कमजोरी: ऊर्जा का अभाव और थकावट का अनुभव।
- आलस्य: सक्रियता की कमी और स्मरण शक्ति का कमजोर होना।
- जिम्मेदारी से विमुखता: जिम्मेदारियों को समझने और निभाने की इच्छा का अभाव।
घर को नज़र से बचाने के उपाय :- किसी भी व्यक्ति या वस्तु को नजर लग जाना और उसका व्यक्ति या वस्तु पर बुरा प्रभाव पड़ना नजर बाधा कहलाता हैं.
यदि आपके घर को, आपके वाहन या किसी वस्तु को किसी की नजर लग गई हैं और नजर लगने से ही आपके घर में या घर की किसी वस्तु में लगातार कोई समस्या उत्पन्न हो रही हैं.
क्या आप नए घर में प्रवेश करने जा रहे है? या जिस घर में रहते है वो नज़र दोष से प्रभावित है और आप ये चाहते हैं कि नए घर में आपका परिवार खुशी व आनंद से रहे। लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब नकरात्मक ऊर्जाएं आपके घर से बाहर रहें। आइये जानते है घर को नज़र से बचाने के उपाय
- आप में से कुछ लोगों ने देखा होगा के गृह प्रवेश के समय पंडितजी लाल झंडी छत पर लगवाते है. ऐसा करने से घर नज़र दोष के अलावा आकस्मिक, विपदा, कलह इत्यादि से बचा रहता है। आप भी लाल झंडी लगा सकते है इसे घर के छत पर दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाना चाहिए |
- अपने भवन को बुरी नजर, बुरे प्रभाव से बचाने हेतु भवन के मुख्य द्वार के दोनों पिलरों(खंबों) पर स्वास्तिक का चिन्ह, नाचते मोर, गाय- बछड़े आदि शुभचिह्न जरुर बनाएं।
- यदि आप जिस घर में रहते है वो घर नज़र दोष से प्रभावित है या कोई ऊपरी बाधा लगती है तो ऐसी स्थिति में गंगा जल या गोमूत्र का छिड़काव कर सकते है इसके अलावा लोबान का धुँआ भी कर सकते है.
- इनका शुभ प्रभाव जरूर आता है हो सकता है के कुछ समय लग जाये लेकिन इस उपाय को करते रहना चाहिए
- नए घर को बुरी नजर से बचाने के लिए शुक्रवार को अशोक वृक्ष के पत्तों को धागे या पतली सूत से बांध कर वंदनवार बना लें। इन पत्तों पर लाल चन्दन या सिन्दूर से गं नामक गणेश जी का बीज मंत्र लिख दें। मंत्र लिखने के बाद इस वंदनवार को घर के मुख्य द्वार पर इस प्रकार बांध दें कि हर व्यक्ति इसके नीचे से घर में प्रवेश करे।ऐसा करने से बुरे विचार या नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जायेगा व भवन पर शुभ प्रभाव पड़ेगा।
- अगर आपको ऐसा लग रहा हैं कि आपके घर को किसी की बुरी नजर लग गई हैं जिसके कारण आपके घर पर रोज कोई न कोई समस्या या आपदा आती रहती हैं तो इस समस्या से मुक्त होने के लिए नारियल का प्रयोग कर सकते हैं. घर पर लगी नजर बाधा को दूर करने के लिए एक नारियल लें और एक काला कपड़ा लें. अब नारियल को काले कपड़े में बांध दें या सील दें और इसे अपने घर के मुख्य द्वार के बाहर लटका दें. इस उपाय को करने से आपके घर की सारी समस्याएं खत्म हो जाएगी.
- काली मटकी लगान एके सबंध में यह मान्यता है की इसे लगाने से किसी की भी बुरी नजर आपके घर को नही लगती है | घर पर बुरी नजर लगने का मतलब कुछ अमंगल हो सकता है घर के किसी सदस्य के साथ अनहोनी हो सकती है इन बुरी सम्भावनाओं से बचने के लिए ही घर के बहार काली मटकी लगाई जाती है| जब कोई बुरी नजर से आपके घर की और देखता है तो उस वक्त यह मटकी उस नजर को और उसके बरे प्रभाव को अपनी और खिंच लेती है |जिससे आपके घर पर होने वाले बुरे प्रभाव व्ही पर समाप्त हो जाते है
- अपने घर या कार्यस्थल को बुरी नजर के प्रभावों से बचाने के लिए घर के बाहर नींबू और हरी मिर्ची को शनिवार या मंगलवार को एक धागे में पिरोकर लटका देना चाहिए। इसे सूखने पर तुरंत बदल दें।घर में प्रेतबाधा होने पर बजरंग बली के मंदिर जाकर नींबू-मिर्च को प्रतिमा के चरणों में रखकर प्रतिमा के चरणों से थोड़ा सिंदूर लगा कर घर, दुकान या कार्यस्थल पर लगा दें। इससे प्रेतबाधा का निवारण होगा। नींबू और हरी मिर्च लटकाने के पीछे एक कारण यह भी है कि इससे नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाएंगी।
- अगर किसी प्रियजन को काली नजर लग जाए तो घर का कोई बड़ा व्यक्ति पीड़ित के सिर से पैर तक सात बार नींबू वार लें। इसके बाद नींबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान या किसी तिराहे पर फेंक आए। ध्यान रखें नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे न देखें।
आशा है आप इस लेख से लाभान्वित होंगे | प्रभु की कृपा सबसे महत्वपूर्ण है अगर उनकी कृपा हम पे बनी रहे तो कोई भी बुरी नजर हमारा कुछ नहीं बिगार सकती |
घर को नज़र से बचाने के उपाय – आचार्य आस्तिक कुमार झा वेद ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ https://www.facebook.com/acharyaaastikkumar.jha
नम्र निवेदन :-प्रभु की कथा से यह भारत वर्ष भरा परा है | अगर आपके पास भी हिन्दू धर्म से संबधित कोई कहानी है तो आप उसे प्रकाशन हेतु हमें भेज सकते हैं | अगर आपका लेख हमारे वैबसाइट के अनुकूल होगा तो हम उसे अवश्य आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे |अपनी कहानी यहाँ भेजें |Praysure कोTwitterपर फॉलो, एवंFacebookपेज लाईक करें |