श्री हनुमान जी के 108 नाम – हनुमान जी, भगवान शिवजी के ११वें रुद्रावतार, सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं। हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न के योग में हुआ था। इस धरा पर जिन आठ मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी हैं।
हनुमान चालीसा में लिखा है, संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमरे हनुमत बलवीरा। यह अटल सत्य है, हनुमान जी के नाम का जप करने से मनुष्य के जीवन के दुःख, कष्ट और संकट कट जाते हैं। भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे। महावीर हनुमान का नाम लेते ही भय अपने आप चला जाता है। जैसे- राम नाम की महिमा अपरम्पार मानी जाती है, ठीक वैसे ही श्री हनुमान के नाम की महिमा अनंत फलदायी मानी जाती है।
महाबलशाली बजरंगबलि के इन 108 नामों का उच्चारण करने से आपकी कई वर्षों से चली आ रही परेशानियां भी पल भर में छूमंतर हो जाएंगी:
ॐ हनुमते नमः
ॐ श्रीप्रदाया नमः
ॐ वायुपूत्राया नमः
ॐ अजराया नमः
ॐ अमृत्याया नमः
ॐ मारुताथमज़ाया नमः
ॐ विराविराया नमः
ॐ ग्रामवासाया नमः
ॐ जनश्रयड़ायाया नमः
ॐ रुद्राया नमः
ॐ अनागाया नमः
ॐ धनदायाया नमः
ॐ अकायाये नमः
ॐ विरये नमः
ॐ वागमिने नमः
ॐ पिंगाकशाये नमः
ॐ वारदाये नमः
ॐ सीता शोकविनाशनाये नमः
ॐ रक्तावाससे नमः
ॐ शिवाये नमः
ॐ निधिपटये नमः
ॐ मुनाये नमः
ॐ शरवाये नमः
ॐ व्यक्ताव्यकताये नमः
ॐ रासाधराये नमः
ॐ पिंगाकेशाये नमः
ॐ पिंगरोमने नमः
ॐ श्रुतिगामयाये नमः
ॐ सानातनाया नमः
ॐ पराये नमः
ॐ अव्यकताये नमः
ॐ अनादाये नमः
ॐ भगवाते नमः
ॐ डेवाये नमः
ॐ विश्वहेटावे नमः
ॐ निराश्रयाये नमः
ॐ आरोगयकारते नमः
ॐ विश्वेश्वाये नमः
ॐ विश्वानायाकाये नमः
ॐ हरिश्वराये नमः
ॐ विश्वमुरताया नमः
ॐ विश्वकाराये नमः
ॐ विषडाये नमः
ॐ विश्वात्मनाय नमः
ॐ विश्वाहाराया नमः
ॐ राव्याय नमः
ॐ विश्वचेशलाये नमः
ॐ विश्वासेवायाय नमः
ॐ विश्वाया नमः
ॐ विश्वागम्याय नमः
ॐ विश्वाध्ययाये नमः
ॐ बालाये नमः
ॐ वृधाध्यये नमः
ॐ यूनाया नमः
ॐ कलाधराये नमः
ॐ प्लावंगगमये नमः
ॐ कपिशेषतया नमः
ॐ विडयाये नमः
ॐ ज्येष्ताये नमः
ॐ तटवाये नमः
वनचराये नमः
ॐ तत्वगामयये नमः
ॐ सखये नमः
ॐ अजाये नमः
ॐ अंजनीसूनावे नमः
ॐ अवायगराये नमः
ॐ भार्गाये नमः
ॐ रामाये नमः
ॐ रामभक्ताये नमः
ॐ कल्याणाये नमः
ॐ प्राकृतिस्तिराया नमः
ॐ विश्वंभाराये नमः
ॐ ग्रामासवंताय नमः
ॐ धराधराय नमः
ॐ भुरलोकाय नमः
ॐ भुवरलोकाय नमः
ॐ स्वर्गालोकाया नमः
ॐ महालोकाय नमः
ॐ जनलोकाय नमः
ॐ तापसे नमः
ॐ अव्यायाया नमः
ॐ सत्याये नमः
ॐ ओंकार्जमयाये नमः
ॐ प्राणवाये नमः
ॐ व्यापकाये नमः
ॐ अमलाये नमः
ॐ शिवधर्मा-प्रतिष्ताये नमः
ॐ रमेशतात्राया नमः
ॐ फाल्गुणप्रियायेया नमः
ॐ राक्षोधनाया नमः
ॐ पंदारिकाक्षायाया नमः
ॐ दिवाकाराया नमः
ॐ समप्रभाये नमः
ॐ द्रोनहार्ताया नमः
ॐ शक्ति राक्षसाया नमः
ॐ गोसपदिकृिताया नमः
ॐ वारिशाये नमः
ॐ पूर्णकमाया नमः
ॐ धरा धिप्प्याय नमः
ॐ शक्ति राक्षसाया नमः
ॐ मारकायाया नमः
ॐ रामदूठाया नमः
ॐ कृष्णाया नमः
ॐ शरणागतवत्सलाया नमः
ॐ जानकीपराणदाताया नमः
ॐ रक्षप्रानहारकाया नमः
ॐ पूर्णाया नमः
ॐ सत्याये नमः
ॐ पितावाससेया नमः
ॐ डेवाया नमः
पंडित शिव चन्द्र झा । Team Praysure Keyword:- श्री हनुमान जी के 108 नाम
नम्र निवेदन :- प्रभु की कथा से यह भारत वर्ष भरा परा है | अगर आपके पास भी हिन्दू धर्म से संबधित कोई कहानी है तो आप उसे प्रकाशन हेतु हमें भेज सकते हैं | अगर आपका लेख हमारे वैबसाइट के अनुकूल होगा तो हम उसे अवश्य आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे |
अपनी कहानी यहाँ भेजें | Praysure को Twitter पर फॉलो, एवं Facebook पेज लाईक करें |