श्री हनुमान जी के 108 नाम

श्री हनुमान जी के 108 नाम

श्री हनुमान जी के 108 नाम – हनुमान जी, भगवान शिवजी के ११वें रुद्रावतार, सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं। हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न के योग में हुआ था। इस धरा पर जिन आठ मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी हैं।

हनुमान चालीसा में लिखा है, संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमरे हनुमत बलवीरा। यह अटल सत्य है, हनुमान जी के नाम का जप करने से मनुष्य के जीवन के दुःख, कष्ट और संकट कट जाते हैं। भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे। महावीर हनुमान का नाम लेते ही भय अपने आप चला जाता है। जैसे- राम नाम की महिमा अपरम्‍पार मानी जाती है, ठीक वैसे ही श्री हनुमान के नाम की महिमा अनंत फलदायी मानी जाती है।

महाबलशाली बजरंगबलि के इन 108 नामों का उच्चारण करने से आपकी कई वर्षों से चली आ रही परेशानियां भी पल भर में छूमंतर हो जाएंगी:

पंडित शिव चन्द्र झा । Team Praysure Keyword:- श्री हनुमान जी के 108 नाम

See also  गायत्री मंत्र के क्या लाभ हैं |

नम्र निवेदन :- प्रभु की कथा से यह भारत वर्ष भरा परा है | अगर आपके पास भी हिन्दू धर्म से संबधित कोई कहानी है तो आप उसे प्रकाशन हेतु हमें भेज सकते हैं | अगर आपका लेख हमारे वैबसाइट के अनुकूल होगा तो हम उसे अवश्य आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे |

अपनी कहानी यहाँ भेजें | Praysure को Twitter पर फॉलो, एवं Facebook पेज लाईक करें |

प्रो. शिव चन्द्र झा, के.एस.डी.एस.यू., दरभंगा में धर्म शास्त्र के प्रख्यात प्रोफेसर रहे हैं। उनके पास शिक्षण का 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने Sanskrit भाषा पर गहन शोध किया है और प्राचीन पांडुलिपियों को पढ़ने में कुशलता रखते हैं।