कोकिला पंचमी व्रत योग्य पति प्राप्ति के लिए कुंवारी लड़कियां रखें व्रत – कोकिला पंचमी व्रत दक्षिण भारत में विशेष रूप से प्रचलित है।यह व्रत कुमारी कन्या सुयोग्य पति की कामना के लिए करती है। इस व्रत के प्रभाव से व्रती को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
कोकिला पंचमी व्रत की कथा
पौराणिक कथानुसार जब देवो के राजा दक्ष की बेटी सती अपने पिता के अनुमति के खिलाफ भगवान शिव जी से विवाह कर लेती है। जिस कारण राजा दक्ष बेटी सती से नाराज हो जाते है। राजा दक्ष भगवान शिव जी के रहन-सहन से घृणा करते थे। उनको भगवान शिवजी पसंद नहीं थे। इसी कारण राजा दक्ष बेटी सती से सभी सम्बन्ध तोड़ लेते हैं। एक बार राजा दक्ष ने बहुत बड़ा यज्ञ किया जिसमें सभी देव गण एवम देवियों को आमंत्रित किया लेकिन भगवान शिवजी और देवी सती को इस यज्ञ में आमंत्रित नहीं किया गया। भगवान शिव जी माँ सती को बिना बुलाये ना जाने को कहते हैं किन्तु माँ सती उस यज्ञ में शामिल होने अपने पिता के घर पर पहुंच जाती है। इस यज्ञ में माँ सती तथा भगवान शिव जी को अपमानित किया जाता है। इस कारण माँ सती क्रोध में आकर यज्ञ कुण्ड में अपने शरीर का त्याग कर देती है।
अमरनाथ यात्रा की कथा एवं इतिहास
भगवान शिव जी के मना करने के पश्चात यज्ञ में शामिल होने के कारण क्रोध में आकर भगवान शिव जी उन्हें कोकिला बनने का श्राप देते है। इस प्रकार माँ सती कोकिला बन 10 हजार वर्षों तक भटकती रहती है। इसके पश्चात माँ सती को श्राप से मुक्ति मिलती है। अगले जन्म में माँ सती पार्वती का रूप लेकर पुन: अवतरित होती है। इस जन्म में माँ पार्वती कोकिला व्रत को करती है। व्रत के प्रभाव से माँ पार्वती का विवाह भगवान शिव जी से होती है। अत: यह व्रत कुमारी कन्या के लिए अति फलदायी है।
कोकिला व्रत विधि
इस दिन सूर्योदय से पूर्व उठें, तथा सूर्योदय से पूर्व दैनिक कार्य से निवृत्त होकर स्नान कर लेना चाहिए। तत्पश्चात पीपल वृक्ष या आवला वृक्ष के सान्निध्य में भगवान शिव जी एवम माँ पार्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करना चाहिए।
भगवान की पूजा जल, पुष्प, बेलपत्र, दूर्वा, धूप, दीप आदि से करें। इस दिन निराहार व्रत करना चाहिए। सूर्यास्त के पश्चात आरती-अर्चना करने के पश्चात फलाहार करना चाहिए। इस व्रत को विवाहित नारियाँ के साथ-साथ कुमारी कन्याएँ भी कर सकती है। इस प्रकार कोकिला व्रत की कथा सम्पन्न हुई।
राजेन्द्र गुप्ता,ज्योतिषी और हस्तरेखाविदमो. 9611312076 नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।
अपनी कहानी यहाँ भेजें | Praysure को Twitter पर फॉलो, एवं Facebook पेज लाईक करें |